हरदोई। गत वर्षो की तरह इस बार भी इनर व्हील क्लब हरदोई डी ओ डी द्वारा विश्व साक्षरता दिवस पर सरस्वती सदन पुस्तकालय में कंपटीशन की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए पुस्तकें दान की गई।
जो विद्यार्थी महंगी महंगी पुस्तक नहीं खरीद सकते उनके लिए हर तरह के प्रतियोगिताओं की पुस्तक जैसे जे ई,पीसीएस, एसएससी आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की पुस्तके पुस्तकालय को उपलब्ध कराई गई। जिससे कोई भी बच्चों की पढ़ाई में बाधा ना पहुंच सके।
इस अवसर पर प्रेसिडेंट रागिनी तिवारी, जेड पी सी व चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा बाजपेई, जेड पी सी व आई पी पी राखी दुवेदी,कोषाध्यक्ष पारुल तिवारी, एडिटर शिल्पी पाण्डेय, डाक्टर शिवानी मिश्रा, प्रीती तिवारी, व पुस्तकालय अध्यक्ष सीमा मिश्रा उपस्थित रही ।
Post a Comment