संडीला/हरदोई। संडीला तहसील मीतो के अंतर्गत मामला भाजपा मंडल अध्यक्ष मल्हेरा ने बताया की जिलाधिकारी ने विकास खंड संडीला की ग्राम पंचायत मीतो में तीन वर्ष में कराये गए काम व निर्माण की जांच कराने के आदेश दिये थे। उसके बाद मितों प्रधान ने एक और कारनामा कर डला उन्होंने रातों रात इंटरलाकिंग का कार्य कराने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। क्यूंकि सुचना उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेते हुए। मौके पर पुलिस द्वारा हो रहे काम को तत्काल रुकवाया गया। मंडल अध्यक्ष ने अपील की है कि इसकी विधिवत जांच हो और जल्द से जल्द ऐसे भ्रष्टाचारी प्रधान पर कार्रवाई की जाए।
क्योंकि यह एक दो हजार का मामला नहीं 70 लख रुपए का मामला है।ताकि भविष्य में ऐसी गलती कोई प्रधान दोबारा ना करे। और प्रधान द्वारा जो भी काम कराए गऐ तीन साल के विकास व निर्माण आवास योजना की जांच कराई जाएगी।इंटरलॉकिंग में पहले से लगे खड़ंजा को बिना उखाड़े ही इंटरलॉकिंग लगाई गई।आवास योजना में अपात्रों को लाभांवित कराया गय व आय-व्यय में गड़बड़ी,राज्य वित्त व 15 वां वित्त आयोग की मद की राशि में गड़बड़ी।प्रधान की ओर से अपने निजी बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की गई।प्रधान के सगे भतीजे शिवा व भाई बलराम के नाम पर ही भुगतान निकाला है।मनरेगा में सामग्री मद पर 70 प्रतिशत से अधिक का भुगतान कराया गया।हैंडपंपों को रिबोर व मरम्मत कराए बिना ही ग्राम निधि से भुगतान निकाला गया। इन सभी मामले की विधवत जांच कराई जाएगी। अध्यक्ष ने कहा कि मीतो ग्राम सभा के सभी साक्ष मेरे पास मौजूद है।
मंडल अध्यक्ष पंकज अवस्थी मल्हेरा
Post a Comment