हरदोई। विकास खण्ड शाहाबाद के क्षेत्र पंचायत सदस्य आगापुर वार्ड नम्बर 5 उपचुनाव में कुसुमा देवी गुप्ता 49 वोट से विजयी रहीं। बी डी सी मेंबर के इस चुनाव में कुसुमा देवी गुप्ता को 514 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी शारदा को 465 वोटों से संतोष करना पड़ा। परिणाम स्वरूप कुसुमा देवी गुप्ता 49 मतों से विजयी घोषित की गईं।

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता ने कुसुमा देवी को विजय प्रदान करने के लिए ग्राम आगापुर की जनता का आभार जताते हुए कहा कि मैं सदा गांव की जनता का आभारी रहूंगा तथा 24 घंटे ग्रामीण जनों की  समस्या समाधान करने के लिए तत्पर  रहूंगा। नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य कुसुम देवी गुप्ता ने कहा कि इस उपचुनाव में हमारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी मतदाताओं शुभचिंतकों का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं।

भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सत्येन्द्र कुमार सिंह राजपूत,बागीश सिंह राठौर, अवधेश प्रताप सिंह, पंकज कुमार सिंह, सतीश राठौर, सुशील सिंह,गौरव प्रधान, संजय सिंहमित्र परिवार के संयोजक अनुराग श्रीवास्तव, योगेन्द्र यादव,संजय अग्निहोत्री, इंद्रेश दीक्षित,आजाद सिंह,रमाकांत मौर्य एवं बसंत गुप्ता मानव सहित अनेक लोगों ने नवनिर्वाचित बी डी सी मेंबर कुसुमा देवी गुप्ता को जीत के लिए बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post