हरदोई। अचानक सामने आई नील गाय की टक्कर से ई-रिक्शा खाईं में पलट गया। जिससे ससुराल जा रहे युवक और वहीं दूसरे हादसे में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए उनका पोस्टमार्टम कराया है। दोनों हादसों की जांच की जा रही है।

बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर को अतरौली थाने के बानपुर निवासी ओमकार ई-रिक्शे से अपनी ससुराल सण्डीला जा रहा था। उसी बीच ढिकुन्नी गांव के पास लालपुर गांव की पुलिया पर अचानक नील गाय सामने से आते हुए ई-रिक्शे से टकरा गया। जिससे ई-रिक्शा खाईं में पलट गया। हादसे में ओमकार बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। इसका पता होते ही घर वाले उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे,उसी बीच उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। ओमकार के परिवार में उसकी पत्नी के अलावा दो बच्चे सूरज और छोटू है। सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं दूसरी तरफ अतरौली थाने के हाजीपुर निवासी सन्तराम ने बताया कि उसका शादीशुदा पुत्र संदीप किसी ज़रूरी काम से सण्डीला गया हुआ था। शुक्रवार की देर रात को वह बाइक से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में भटपुर रोड पर बानपुर गांव की पुलिया के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।जिसमें संदीप की वहीं पर मौत हो गई। हादसा होते ही चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ट्रक का पता लगाने में जुटी हुई है। पिता सन्तराम ने बताया कि संदीप की एक तीन माह की बेटी है। पत्नी मोहिनी का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बारे में एसएचओ बृजेश मिश्रा का कहना है कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। हादसों की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post