• टड़ियावां ब्लाक के गुरसंडा के मजरा बच्चू पुरवा तक बुखार ने फैलाए पांव

हरदोई। बुखार से मौत होने का सिलसिला जारी है। अभी तक गुरसंडा में चार मौतें हो चुकी थी। उसके बाद बच्चू पुरवा में एक और मौत हो गई। इस तरह अब तक बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 5 पहुंच चुका है। हालांकि गुरसंडा में डाक्टरों की टीम लगातार वहां मरीज़ों की जांच कर उन्हें दवाई पहुंचा रही है। सीएचसी अधीक्षक भी अपनी टीम के साथ गांव-मजरो में मानीटरिंग करते घूम रहें हैं।

बताते चलें कि टड़ियावां ब्लाक के गुरसंडा गांव में पिछले दिनों बुखार के चलते चार लोगों की मौत हो चुकी है। उसके बाद वहां डाक्टरों की टीम शिविर लगा कर बराबर मरीज़ों की जांच करते हुए उन तक दवाइयां पहुंचा रहें हैं। सीएमओ डा.रोहिताश्व कुमार भी गुरसंडा पहुंचें और वहां निरीक्षण करते हुए जहां-जहां मौत हुई थी, वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के निर्देश दिए थे। उसी बीच गुरसंडा के मजरा बच्चू पुरवा निवासी शिवकुमार की 37  वर्षीय पत्नी छोटी बिटिया तेज़ बुखार आ रहा था। उसका इलाज चल रहा था। इसी दौरान शुक्रवार की शाम को छोटी बिटिया की मौत हो गई। इस तरह अब तक तेज़ बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 5 पहुंच चुका है। इस बारे में टड़ियावां सीएचसी अधीक्षक डा.सुशील कुमार कनौजिया का कहना है कि वे अपनी टीम के साथ हर गांव और उनके पुरवा-मजरो में घूम-घूम कर मानीटरिंग कर रहे हैं। इसके अलावा शिविर में डाक्टरों की टीम पूरी तरह से जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post