हरदोई। सुदामा चरित्र के साथ श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम हरदोई रामनगर आवास विकास कॉलोनी में श्री राधा कृपा धर्मार्थ सेवा संस्थान के सट्टा विधान में आयोजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन विश्राम करने से पूर्व सुदामा चरित्र की कथा को विवरण के साथ सुनते हुए कथा व्यास पंडित ओम जी महाराज ने कहा कि परमात्मा को प्राप्त करने में सबसे ज्यादा हम बाधक होता है। 

इस श्रीमद् भागवत कथा के संरक्षक कर्म योगी संत परम पूज्य बच्चा बाबा महाराज ने पूरे समय बैठकर इस श्रीमद् कथा आनंद लिया कथा व्यास पंडित ओम जी महाराज ने सातवें दिन की कथा में कहा कि महाराज की लीला के बाद भगवान श्री कृष्ण ने कंस को मारकर अपने पिता को भी दर्शन दिया और अग्रसेन को वहां का राजा बनाया उसके बाद गोपी गीत के माध्यम से श्रीमद् भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों को सुनते हुए द्वारकाधीश होने तक की कथा और सुदामा चरित्र को विस्तृत रूप से प्रस्तुत करते हुए श्रीमद् भागवत कथा का महत्व भी बताया आपको बताते चलें कि विगत शनिवार को शुरू हुई इस श्रीमद् भागवत कथा का यह 70 हवा पारायण था क्योंकि विगत 17 वर्ष से इस कथा को सुना जा रहा है जिसे लगातार ओम जी महाराज के द्वारा कहा जाता है इस कथा के संयोजक व संचालक वरिष्ठ पत्रकार संजीव श्रीवास्तव के अलावा मुख्य अजमान हरिनाथ सिंह व उनकी धर्मपत्नी में कथा सुनकर इस धाम यज्ञ सप्ताह में पूर्ण का लाभ उठाया। 

इस अवसर पर परम पूज्य कर्मयोगी संत बच्चा बाबा जी के परिवार के सभी भक्त सदस्यों ने श्रीमद् भागवत कथा में संपूर्ण रूप से सम्मिलित होकर इस आयोजन को और भी अधिक सुंदर बनाने में अपनी सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाई जिसमें मुख्य रूप से परम संत बच्चा बाबा जी महाराज के पुत्र मनमोहन सिंह की भूमिका अति सराहनीय रही ।इस अवसर पर आरती के समय सैकड़ो भक्तजन मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post