हरदोई। बघौली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है।  पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी क्ले मिट्टी के जरिए फिंगरप्रिंट तैयार करते थे । फिर अंगूठे पर पन्नी चढ़ाकर जनसेवा केंद्र के माध्यम से पैसे निकालकर लोगों को चूना लगाते थे। जिनको पुलिस ने 20 हजार की नगदी समेत गिरफ्तार किया है।

बघौली पुलिस और साइबर टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी जनसेवा केंद्र व बैंक आने वाले ग्राहकों को निशाना बनाते थे और क्ले मिट्टी पर उनके फिंगरप्रिंट लेते थे। जिसके बाद अंगूठे पर पन्नी चढ़ाकर वह कई ट्रांजेक्शन में पैसे निकालकर चूना लगाते थे।  थाना बघौली क्षेत्र में एक महिला के खाते से 1.70 लाख और टड़ियावां क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाते से 20हजार रूपये निकाले थे। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्तियों ने अंगूठे पर पन्नी चढ़ाकर बायोमैट्रिक मशीन से रूपये निकालने का प्रयास किया। जिसका जनसेवा केंद्र संचालक ने विरोध किया, इस पर उन व्यक्तियों ने संचालक से मारपीट और विवाद किया। पुलिस को सूचना मिली कि टड़ियावां थाना क्षेत्र के आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान लखनऊ रोड के गदनपुर के पास तीन आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताक्ष में अपना नाम रामकृपाल उर्फ लालू पुत्र मोहनलाल, मुकेश पुत्र भूपराम, सरोज पुत्र मनोज सर्व निवासी थमरवा थाना टड़ियावां बताया है। जिनके पास पुलिस ने चार आधार कार्ड, एक फेवीगम, एक पैकेट में 3क्ले मिट्टी, फिंगरप्रिंट लिए गए 2 क्ले मिट्टी, 20हजार रूपये नगद बरामद किए है।

एएसपी पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टड़ियावां पुलिस और साइबर टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी बैंक, जनसेवा केंद्र के आसपास रहते थे। एक व्यक्ति आधार कार्ड नंबर नोट करता था, दूसरा क्ले मिट्टी से फिंगरप्रिंट और तीसरा उसके फिंगरप्रिंट तैयार करके पैसे निकालता था। इस तरह आरोपी अलग अलग ट्रांजैक्शन में लोगों को चूना लगाते थे। शिकायत के बाद सीओ बघौली के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया है। जिनको विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post