• खराब रैंकिंग वाले अधिकारियों की तय की जाएगी जवाबदेही:-जिलाधिकारी

हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड के संबंध में समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय पोर्टल पर ससमय सूचनाओं को अद्यतित करें। कार्यालय में सूचना प्रेषण की सुचारू व्यवस्था बनायी जाए। 

सूचना प्रेषण में किसी भी प्रकार की देरी न की जाये। उन्होंने कहा कि खराब रैंकिंग वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। सभी विभाग अपनी फ्लैगशिप स्कीमों के डाटा प्रेषण को लेकर अलर्ट मोड में रहें। प्रतिदिन डाटा प्रेषण की मॉनिटरिंग की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला विकास अधिकारी अरविंद कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post