हरदोई। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुधाकर दुबे एवं तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान’’ के अन्तर्गत जनपद के आर0आर0 इंटर कालेज के प्रांगण में धुम्रपान/मद्यपान निषेध विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जज सुधाकर दुबे ने उपस्थिति छात्रो को बताया कि तम्बाकू जानलेवा है। तम्बाकू, पान, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, शराब के सेवन करने वाले व्यक्तियों को लीवर फेल, हृदय रोग, मधुमेह, टी0बी0, लकवा, दृष्टिहीनता, फेफडे के रोग एवं कैंसर नामक बीमारी हो जाती है।
तम्बाकू के सेवन से प्रतिदिन लगभग 2200 से अधिक लोगो की मृत्यू हो जाती है। उन्होने यह भी बताया कि तम्बाकू छोड़ने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति होना अति आवश्यक है। डा0 शिवम् गुप्ता, जनपद सलाहकार, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम ने बताया कि तम्बाकू का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारण है, जिसके सेवन से विश्व भर में 60 लाख लोग हर साल अपनी जान गवाते है और भारत में लगभग 9 लाख भारतीय प्रतिवर्ष तम्बाकू के सेवन से मृत्यु होती है। यदि कोई भी तम्बाकू छोड़ना चाहता है तो जिला अस्पताल में निःशुल्क दवाईया एव परामर्श दी जाती है।
Post a Comment