हरदोई। श्री राम जानकी हनुमत धाम में धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। रात्रि में ठीक 12 बजाते ही घंटे घड़ियाल व शंख के बीच कान्हा का प्राकट्य हुआ। 

श्री राम जानकी हनुमत धाम में जैसे ही श्री कृष्णा का जन्म हुआ पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इसके पूर्व रात्रि 8 बजे से श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के भक्ति में कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। दुर्गा मैया का झांकी प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती के भक्तिमय भजनों पर सभी लोग खूब झूमे। 

बड़ी संख्या में बिहारी जी के भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। ठीक 12 बजे प्राकट्य उत्सव के बाद श्री राम जानकी हनुमत धाम में विराजमान श्री राघव सरकार वह श्री बिहारी जी सरकार की भव्य आरती उतारी गई उसके बाद भजन कीर्तन बधाई गीत का सिलसिला चलता रहा बड़ी संख्या में भक्ति झूम उठे। 

बच्चों के द्वारा भगवान श्री कृष्णा हुआ मित्र सुदामा की नाट्य प्रस्तुति को सभी ने सराहा। इस मौक़े पर अखिलेश सिंह, मुकुल सिंह आशा सपत्नीक भूमिका सिंह, मुकेश सिंह, दिनेश सिंह, राघव, श्याम पाल सिंह, अजय सिंह, उमाकान्त गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post