माधौगंज\हरदोई। विकास खण्ड के गांव बरहस में रिक्त पड़ी प्रधान पद की सीट पर बुधवार को चुनाव हुआ था। शुक्रवार को चुनाव परिणाम में महिला प्रत्याशी सुशीला देवी ने 305 वोटों जीतकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महेंद्र कुमार को हराया मतगणना में कुल पड़े 1090 मतों में सुशीला देवी ने 636 मत पाने में सफलता पाई है। जबकि प्रतिद्वंद्वी महेन्द्र कुमार को 331 मत व तीसरे प्रत्याशी रामचन्द्र को मात्र 89 वोटों से संतोष करना पड़ा। कुल 34 मत अनवैलिड निकलें।
माधौगंज\हरदोई। महिला प्रत्याशी सुशीला देवी ने प्रधान पद उपचुनाव में प्रतिद्वंदियों को चटाई धूल, 305 वोटों से हराकर जमाया प्रधानी पर कब्जा।
ina
0
Comments
Post a Comment