हरदोई। संसदीय क्षेत्र हरदोई के अंतर्गत गोपामऊ में सांसद जयप्रकाश ने 'मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल की समस्त कार्यकारणी व कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर पवित्र मिट्टी व अक्षत का संग्रहण किया। उन्होंने कहा कि हर घर माटी कार्यक्रम से देशप्रेम की भावना प्रबल होगी। उसके उपरांत  सांसद प्रकाश ने मोहल्ला कन्नौजी पश्चिमी स्थित शैक्षणिक संस्था "चचुआ एजूकेशन प्वाइंट" में आयोजित प्रतिभा सम्मान व प्रमाण पत्र वितरण समारोह में शामिल होकर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र का वितरण किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। 

साथ ही उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों व  अतिथियों को संबोधित करते जीवन में शिक्षा का महत्व भी बताया। इस मौके पर चेयरमैन वली मोहम्मद ,उमाशंकर शुक्ला, प्रबन्धक प्रदीप पाठक, मनमोहन शुक्ला, जितेंद्र सिंह, कमल नयन गुप्ता ,अमित वर्मा, राकेश कश्यप ,प्रधान झूनी सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कई सभासद आदि लोग मौजूद रहे। इसके अलावा मेरी माटी मेरा देश।अभियान  का शुभारंभ वार्ड 24 बहरा सौदागर मध्य किया गया अभियान के वार्ड संयोजक अंबुज शुक्ला,वार्डअभियान प्रभारी अविनाश मिश्र,नगर महामंत्री पंकज सिंह,नगर सोशल मीडिया प्रभारी अखिलेश सिंह,शक्ति केंद्र संयोजक अनिशकांत दिवेदी,वार्ड सह संयोजक धीरेश गुप्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post