हरदोई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संडीला संगठनात्मक जिले इकाई द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह माधोगंज नगर के गोमती मैरिज लान में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिले से लगभग 150 शिक्षको को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ,अभाविप के प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव , अभय शंकर शुक्ला समाजसेवी व जिला प्रमुख  मनिंद्र नाथ गुप्ता ने माता सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र के सन्मुख दीप प्रज्जवलित कर व पुष्पाजलि अर्पित कर के किया।

कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती तिवारी  ने अपने सम्बोधन में कहा गुरू का दर्जा भगवान के समान है। माता-पिता के बाद गुरु ही व्यक्ति मार्गदर्शक होता है। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव से ही शिक्षकों का सम्मान करती आ रही है।

मुख्य वक्ता अभाविप के प्रान्त संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है, शिक्षक द्वारा समाज का निर्माण होता है। कार्यक्रम में समाजसेवी अमय शंकर शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित व राष्ट्र हित में कार्य करती आ रही है

कार्यक्रम के समापन में जिला प्रमुख मणीन्द्र गुप्ता ने आये हुये समस्त शिक्षको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन सूरज पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री उन्नाव विभाग विकास , जिला संगठन मंत्री अभिषेक , संगठन मंत्री श्याम ,जिला संयोजक चक्रपाणी दीक्षित, विभाग संयोजक ओमवीर सिंह ,तहसील संयोजक सार्थक मिश्रा तहसील सह संयोजक आयुष मिश्रा नगर अध्यक्ष माधौगंज विपिन, जिला सह सह संयोजक सूरज , तहसील संयोजक सण्डीला हर्षवर्धन  नगर मंत्री आकाश,  आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post