बेनीगंज/हरदोई। विकासखंड कोथावां क्षेत्र के ग्राम ममरेजपुर भगवंतपुर जाने वाले संपर्क मार्ग पर पूर्व में हुई बारिश की वजह से हुए बड़े-बड़े गढ़ों की मार झेल रहे ग्रामीण। महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं पड़ी जिम्मेदारों की इस ओर नजर। आसपास गांव के ग्रामीणों ने संपर्क मार्ग पर हुए गढ़ों को सही करवाए जाने की मांग। बता दे भगवंतपुर ममरेजपुर के ग्रामीण सुरेश पाल,रवि किशन, मनोज,मायाराम,शिवनारायन, टीकाराम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया है कि भगवंतपुर से ममरेजपुर के बीच संपर्क मार्ग पर पूर्व में हुई बारिश की वजह से मिट्टी का कटाव हो जाने से मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। 

जिससे दोपहिया चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ है। बरसात के मौसम में लोगों को पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया है। बसेंन,खेरवा, कमालपुर, फतेहपुर,भगवंतपुर,ममरेजपुर सहित कई गांवों के लोगों का इसी मार्ग से आवागमन लगा रहता है। यह संपर्क मार्ग बघौली रोड से जुड़कर भगवंतपुर ममरेजपुर होते हुए बेनीगंज को जाता है। लगभग एक माह बीत जाने के बावजूद जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर नहीं पड़ा। ग्रामीणों ने मांग की है मार्ग को जल्द से सही कराया जाए। उपरोक्त मामले पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया मामला संज्ञान में नहीं था।अब जानकारी हो गई है जैसे ही मौसम साफ होता है उस पर कार्य कराते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post