हरदोई। मझिला पुलिस ने 10-10 हज़ार के दो ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए हैं। दोनों बदमाश पुलिस को चकमा दे कर फरार चल रहे थे। एसपी राजेश द्विवेदी ने दोनों के ऊपर 10-10 हज़ार का ईनाम रखा था।
बताया गया है कि शनिवार को मझिला एसएचओ सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने फरार चल रहे ईनामी बदमाश बिजगवां निवासी जयराम पुत्र रतिराम को वहीं गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दूसरे बदमाश बब्लू पुत्र शिवराम निवासी रिक्खापुरवा को कुइयां के पास से दबोच लिया। दोनों के पास से दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।
Post a Comment