बेहंदर। कासिमपुरथाने मे तैनात दीवान ने गरीबों के बीच जाकर रक्षाबन्धन मनाया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति, सभ्यता में आपसी एकता और मिल-जुलकर त्योहार मनाने की सीख दी गई है। इस दौरान वृद्धा को मिष्ठान और वस्त्र भी वितरित कर उनकी खुशियों में शामिल हुए। इस अवसर पर बच्चों को उपहार व मिष्ठान वितरण भी किया गया।
पुलिस को देख को अपने के बीच वृद्धा काफी खुश नजर आई। कासिमपुर थाने मे तैनात पुलिस कर्मी अवधेश कुमार ने रक्षाबंधन के पर्व पर गरीब असहाय वृद्धा को गुरुवार को मिठाई व नए वस्त्र दिए। वस्त्र व मिठाई पाकर वृद्धा का चेहरा खिल उठा । पुलिस मित्र की मानवीय संवेदना सामने आते ही मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी के सराहनीय कार्य को देख सराहना की।
Post a Comment