कछौना\हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत मढ़ौरा (खजोहना) गांव का एक युवक मंगलवार से लापता था, जिसका गुरुवार को शारदा नहर में शव मिला है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की हैं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक के  दो मासूम बच्चे है। जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है।

मिली जानकारी के अनुसार महेश कुमार (28) पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम मढ़ौरा (खजोहना) कोतवाली कछौना बीते मंगलवार से लापता थे, परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु कोई सुराग नहीं लग रहा था। वुधवार को शारदा नहर की पटरी के किनारे चरवाहों ने चप्पलें पड़ी देखी, लापता युवक के परिजनों को नहर के किनारे चप्पल पड़ी होने की सूचना मिली। जिसपर गुरुवार की सुबह परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से नहर में खोजबीन शुरू कराई, इस दौरान एक शव नहर में मिला। इस शव  की पहचान परिजनों ने महेश के रूप में की। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि महेश कुमार मंगलवार से लापता था। वह बिना बताए घर से गया था। उन्होंने उसकी काफी तलाश भी की, लेकिन कोई सुराग नही मिल रहा था। परिजनों ने इस मामले में किसी तरीके की कोई शिकायत नहीं की है। मृतक के दो मासूम बच्चे हैं। मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। इस घटना से पत्नी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post