.......... हुई चोरी वारदात को लेकर एलआईसी अभिकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग।
बेनीगंज/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के प्रतापनगर चौराहा हरदोई रोड पर बेखोप चोरों ने एलआईसी अभिकर्ता के घर को बनाया निशाना। जेवरात सहित नगदी पर किया हाथ साफ। पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम पहुंची मौके पर। लेकिन अभी तक नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट। बता दें सोमवार बीती रात लगभग 12 बजे के बाद चोरों ने प्रताप नगर चौराहा निवासी इच्छाचंद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राम लोटन के घर को निशाना बनाते बड़ी चोरी वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाबत में एलआईसी अभिकर्ता ने पुलिस प्रशासन को शिकायती पत्र दिया है।
बताया है परिजनों सहित व अलग-अलग कमरे में सोए हुए थे। कि चोर घर के पीछे से छत पर आकर जीने का ताला तोड़कर अंदर से सिटकनी लगा दी। और कमरों को बाहर से बंद कर दिया और दूसरे कमरे में रखे बक्सा,अलमारी से 42000 नगदी व लगभग 5 लाख के गहने,आभूषण लेकर रफू चक्कर हो गए। अभिकर्ता का यह भी कहना है बड़ा लड़का राम ने सुख सुखाहट सुनकर कमरे से बाहर निकलकर छत से देखा घर के पीछे दो लोग भागते जा रहे हैं। जब नीचे अपने कमरे में जाकर देखा अलमारी, बक्सा खुला पड़ा था। उसमें रखा सामान गायब था। देख कर वह हक्का-बक्का रह गया। जिले से फॉरेंसिक टीम भी जांच करने आई थी। हुई चोरी को 5 दिन बीत गए इसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। शिकायतकर्ता ने मांग की है मामले पर तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाए। उपरोक्त मामले पर कोतवाली प्रभारी राजदेव मिश्रा ने बताया मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है न्याय उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment