हरदोई। बैंक ऑफ इंडिया में शनिवार को प्रस्तावित एक दिवसीय हड़ताल श्रमायुक्त के सामने समझौता वार्ता के बाद स्थगित हो गयी है।

बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि उप श्रमायुक्त (केंद्रीय) कानपुर के समक्ष बैंक यूनियन व मैनेजमेंट को सुनने के बाद अंचल प्रबंधक वाराणसी के विवादित आदेशो को प्रभावी होने से रोक लगा दी गयी है। उपमहामंत्री वीर बहादुर सिंह ने बताया कि समझौता वार्ता में सकारात्मक प्रगति को दृष्टिगत रख स्टाफ एसोसिएशन द्वारा आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। सहायक महामन्त्री व जिला मंत्री आनंद वर्मा ने आंदोलन में भागीदारी देने वाले सदस्यों का आभार जताया  है।

Post a Comment

Previous Post Next Post