• बजबजाती नालियां बन चुकी थी गरीब बस्ती की पहचान

हरदोई। कांशीराम कालोनी जो कभी मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हुआ करती थी,आज अपनी बदहाली पर रो रही है। वहां कदम-कदम पर लगे कूड़े के ढेर और बजबजाती नालियां वहां की पहचान बन चुकी थी। उसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने वहां के लोगों की परेशानी को देखते हुए सफाई अभियान शुरू करा दिया है । कहा जा रहा है कि बड़ी जल्द कालोनी का बीत चुका कल फिर लौट आएगा।

शहर के बगल में बनी कांशीराम कालोनी में गरीबों की बस्ती है। मायावती की सरकार में वहां पत्ता तक हिलता था,तो अफसरों की नाक में दम हो जाता था। लेकिन सरकार गई और कालोनी के बुरे दिन शुरू हो गए। उसके बाद कालोनी का जो हाल हुआ,उस बारे में वहां रहने वालों से बेहतर कोई नहीं जान सकता। गलियों में बजबजाती नालियां और कदम-कदम पर लगे कूड़े के ढेर होने से रहना तो दूर,नाक देना तक दूभर हो गया था। इस पर कालोनी के लोगों ने भाजपा नेता हबीब लिट्टे से मिल कर उन्हें अपनी समस्या बताई। इस पर श्री लिट्टे ने चेयरमैन सुखसागर मिश्र मधुर से मिल कर उन्हें सारी बात बताई। उसके बाद श्री लिट्टे की पहल पर चेयरमैन ने कालोनी में सफाई अभियान शुरू करा दिया। कहा जा रहा है कि बड़ी जल्द ही कालोनी के वापस जा चुके दिन फिर दोबारा से लौट आएंगे। हर कोई भाजपा नेता लिट्टे की तारीफ करता दिखाई दे रहा है। उन्हें उम्मीद है कि कालोनी का बीत चुका कल दोबारा फिर लौट आएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post