हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त को अवशेष लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण की तैयारी कर ली जाए। 22 जुलाई को लगाए गए पौधों की जियो टैगिंग 2 दिन के अन्दर करा ली  जाए। 15 अगस्त को होने वाले पौधरोपण की जियो टैगिंग अगले 5 दिनों में करायी जाए। हर खेत पर मेड़, हर मेड़ पर पेड़ के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। 15 अगस्त के वृक्षारोपण की फोटोग्राफ प्रेषित की जाएं। 

उन्होंने अवशेष 12 लाख का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए विभागवार लक्ष्यों की समीक्षा की तथा विभागों को लक्ष्य के अनुरूप समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोपित पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। नगर की मुख्य सड़कों पर पेड़ लगाए जाएं। एक सड़क पर एक ही प्रकार के पेड़ लगाए जाएं। इसके लिए वन विभाग व नगर पालिका समन्वय बनाकर कार्य करें। किये गए वृक्षारोपण की सूचना के लिए निर्धारित प्रोफार्मा के साथ गूगल शीट तैयार की जाए। इस शीट पर सभी विभाग सूचना भरेंगे। उन्होंने बैठक में 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों पर झंडा फहराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी शशिकांत  अमरेश व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post