हरदोई। कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत बाल मित्र केन्द्र में इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड द्वारा समर्थित परियोजना चुप्पी तोड़ - हल्ला बोल के तहत समाधान अभियान के आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने छात्राओं के बीच पहुंचकर एक संरक्षक की भूमिका में जब उन्हें आत्मरक्षा के टिप्स दिए तो उनका मनोबल और हौसला बढ़ गया। छात्राओं ने पुलिस मुखिया को अपनी संरक्षक की भूमिका में प्रकार क्या हुआ सुरक्षा को लेकर उनसे खुलकर बात भी की कथा खूब सेल्फी भी खिंचवाई। जिसको लेकर छात्राएं उत्साहित तो थी हीं साथ ही उनकी उनके चेहरे पर खुशी भी साफ झलक रही थी।

मुख्य अतिथि  पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की मौजूदगी में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ।प्रशिक्षण के अन्तर्गत स्कूली  छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए तथा बताया गया कि किसी की सहायता के लिए किसी भी प्रकार की विषम परिस्थितियों का सामना दृढ़तापूर्वक किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक द्विवेदी द्वारा बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा हेतु आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत बच्चों को सुरक्षा व बचाव की विस्तृत जानकारी भी दी गयी। 

इस मौके पर श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल की छात्राओं द्वारा बनाया गया पुलिस अधीक्षक द्विवेदी का स्केच फोटो भेंट की गई । कार्यक्रम मरकरी कानवेंट, शिशु शिक्षण संस्थान व श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया। एस मौके अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार ,क्षेत्राधिकारी नगर सत्येंद्र कुमार सिंह के अलावा श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक मुकेश सिंह, अर्पिता सिंह, कविता गुप्ता, सानिया गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सौम्या द्विवेदी सूरज शुक्ला और वैभव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post