हरदोई। थाना सुरसा में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों की पट्टे एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को चिन्हित करें और पुलिस टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए सख्त कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर नियमित रूप से गांवों का भ्रमण करें और ग्राम चौपाल का आयोजन कर छोटे-मोटे विवादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर करायें और ग्रामवासियों को सरकारी की लाभकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के साथ पात्र लोगों का योजनाओं का लाभ भी दिलायें। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण राजस्व विभाग की टीम के साथ निर्धारित समय सीमा में करायें और गांव के चौकीदार तथा बीट सिपाहियों से क्षेत्र की शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रतिदिन आख्या लें। थाना समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, पत्रकार बन्धु एवं शिकायतकर्ता आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post