• स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों में शासनादेश का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाएः-मंगला प्रसाद सिंह

हरदोई। विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ग्रामों को ओडीएफ किये जाने हेतु अवशेष ग्रामों की कार्ययोजना निर्माण का कार्य 2 दिन के अन्दर पूरा किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों में शासनादेश का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी ग्रामों में शीघ्र लक्ष्य के अनुरूप व्यक्तिगत शौचालयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। लाभार्थियों के साथ संवाद किया जाए। अवशेष सामुदायिक शौचालयों का कार्य जल्द पूर्ण कर सक्रिय किया जाए। 

उन्होंने लक्ष्य पूरा न करने वाले खण्ड विकास अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधीनस्थों को प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने  ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन में आवंटित धनराशि से कम ख़र्च वाले विकास खण्डों से नाराजगी जताई तथा 60 प्रतिशत से कम व्यय वाले विकास खण्डों के बीडीओ से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आरआरसी सेंटरों का कार्य जल्द पूरा किया जाए। वर्ष 2022-23 के आरआरसी सेंटरों का तहसीलदारों के माध्यम से सत्यापन कराया जाए। अवशेष पंचायत भवनों का काम जल्द कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विकास अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, पीडी गजेन्द्र तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post