हरदोई। किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत ‘‘द मिलियन फार्मर्स स्कूल किसान पाठशाला ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठीयों का शुभारम्भ मा0 कृषि मंत्री जी, उ0प्र0 सरकार द्वारा एन0आई0सी0, योजना भवन, लखनऊ से वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किसान पाठशाला में उपस्थित कृषकों के मध्य किया गया। कार्यक्रम में मा0 राज्यमंत्री कृषि बलदेव सिंह औलाख, अपर मुख्य सचिव, कृषि एवं कृषि विषेशज्ञों द्वारा दलहनी/तिलहनी तथा श्री अन्न फसलों की जानकारी दी गयी।
जनपद में दिनांक 07 अगस्त से दिनांक 17 अगस्त 2023 तक 521 ग्राम पंचायतो पर किसान पाठशाला/ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी आयोजित की जा रहीं हैं। जिसमे कृषि विभाग के कर्मचारियो द्वारा तिलहनी/दलहनी, श्री अन्न फसलो के आच्छादन, उत्पादकता एवं उत्पादन बढाने के लिए उन्नतशील तकनीकी का प्रचार-प्रसार, गौ आधारित प्राकृतिक खेती, धान की सीधी बुवाई एवं कृषक उत्पादन संगठन एफपीओं के गठन/क्रियान्वयन आदि कृषि विभाग की योजनाओं तथा कृषि से सम्बन्धित विभाग जैसे गन्ना, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य विभाग में संचालित योजनाओ की जानकारी दी जायेगी। इसी क्रम मे आज जनपद की 135 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 13500 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Post a Comment