........ जनप्रतिनिधि बोले विश्वस्तरीय बनेगा स्टेशन, गुड़वक्ता का रखा जाये ध्यान

हरदोई। हरदोई रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुरानी बिल्डिंग के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल बटन दबाकर शिलान्यास किया।प्रधानमंत्री के शिलान्यास के बाद रेलवे स्टेशन को नई बिल्डिंग के रूप में विकसित करने को लेकर निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।प्रधानमंत्री ने लगभग 50 मिनट तक वर्चुअल तरीके से अपना संबोधन किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताया गया कि पूर्व की सरकारों ने देश के विकास के साथ भारतीय रेल पर कोई ध्यान नहीं दिया।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भारतीय रेलवे पर 25000 करोड़ों रुपए पुनर्विकास कार्य के लिए खर्च किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग पहले विदेशों में अत्याधुनिक सुविधाएं व सुंदर स्टेशन देखा करते थे लेकिन अब लोग अपने ही शहर में रेलवे स्टेशनों की सुंदरता व अत्याधुनिक सुविधाएं देख सकते हैं साथ ही रेलवे स्टेशन पर सेल्फी भी खींच सकते हैं।रेलवे स्टेशन पर सभी वर्ग का विशेष ख्याल रखा गया है।खासतौर से दिव्यांग व वृद्ध लोगो की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य कराया जाएगा जिसमें एक सिटी सेंटर भी स्थापित होगा।इस सिटी सेंटर में फूड प्लाजा,बच्चों के गेमिंग ज़ोन समेत अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।अमृत भारत स्टेशन एक नए कायाकल्प को प्रदर्शित करेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश विकसित होने के लिए आगे कदम बढ़ा रहा है।भारत एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है।508 रेलवे स्टेशन के निर्माण के लिए 430 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।उत्तर प्रदेश में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 55 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है।भारतीय रेल में ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।देश में गरीब 100 वर्षों के बाद रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास कराया जा रहा है।यह पुनर्विकास कार्य आगामी 50 वर्षों के सुविधाओं को देखते हुए कराया जा रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि माल गाड़ियों की गति बढ़ी है इससे व्यवसाय में बढ़ोतरी भी हुई है। 

आज देश के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक आप कोई भी वस्तु भेज सकते हैं।देश में 2014 से पहले 6000 ओवर ब्रिज ब्रिज थे लेकिन अब 10,000 से अधिक ओवर ब्रिज देशभर में है जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिल रही है। 2014 से पूर्व कई मानवरहित क्रॉसिंग थी लेकिन अब देश में एक भी मानवरहित क्रॉसिंग नहीं है। देश में सोलर पैनल लगे 12,000 से अधिक रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं।भारतीय रेल में पर्यावरण का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है।अब देश के कोने-कोने तक इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य हो चुका है। ज्यादातर ट्रेनें इलेक्ट्रिक इंजन के साथ संचालित हो रही हैं।भारतीय रेल हर पहलू पर पर्यावरण का विशेष ख्याल रख रहा है।प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव में सरदार वल्लभभाई पटेल विपक्ष को चुनाव के समय याद आते हैं लेकिन आज तक कोई भी विपक्ष का नेता साबरमती के तट पर लगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा को देखने नहीं गया।विपक्ष हर कार्य में अपना विरोध दर्ज कराता है।नई संसद बनी तो विपक्ष ने उस पर सवाल खड़े किए।विपक्ष देश में विकास को लेकर होने वाले हर कामों पर सवाल खड़े करता रहता है। प्रधानमंत्री के अभिभाषण के बाद हरदोई रेलवे स्टेशन पर जमकर भारत माता की जय घोष हुए। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री के वर्चुअल शिलान्यास का साक्षी बनने के लिए हरदोई के सांसद जय प्रकाश रावत,राज्यसभा सांसद अशोक वाजपेई,पूर्व सांसद अंशुल वर्मा,उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमवती,नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा तमाम समेत पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।

  • हरदोई के लिए गौरव की बात, जल्द होगा ट्रेनों का ठहराव-जय प्रकाश

मंच से क्षेत्र के लोगों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हरदोई सांसद जयप्रकाश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरदोई के लिए यह एक बड़ी सौगात है।हरदोई रेलवे स्टेशन एक विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है।हरदोई रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।जय प्रकाश रावत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया है जिसमें हरदोई भी आता है। यह हम सब के लिए हमारे हरदोई जनपद के लोगों के लिए गौरव का विषय है कि हमारा हरदोई रेलवे स्टेशन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा एस्केलेटर मिलेंगे नए प्लेटफार्म मिलेंगे। इसके अतिरिक्त ज्यादा से ज्यादा सुख सुविधाएं मिलेंगी। हरदोई रेलवे स्टेशन का एक नया स्वरूप होगा जिस का मानचित्र भी बनकर तैयार हो गया है।जब निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा तो निश्चित रूप से हरदोई के लिए गौरव की बात होगी।हरदोई रेलवे स्टेशन पर कई वर्षों से ट्रेनों के ठहराव की मांग की जा रही थी उस मांग पर सांसद अशोक रावत ने कहा किसोमवार को लोकसभा में 377 प्रश्न लगा हुआ है जो कि यहां के हजारों लोग श्रद्धालु है माउंट आबू के लिए जाते हैं जो ब्रह्मकुमारी से जुड़े हुए हैं और कई ट्रेनों का ठहराव हरदोई स्टेशन पर होने चाहिए उनके लिए भी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलने जाएंगे और सोमवार को लोकसभा में भी इस विषय पर प्रश्न लगा है जो पूरे देश में दिखाया जाएगा।

  • निर्माण में गुणवत्ता का रखा जाये विशेष ध्यान

उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हरदोई रेलवे स्टेशन के विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनने जानकारी मिलने के बाद जनपद के लोगों के चेहरे पर एक मुस्कुराहट देखने को मिल रही है। उनको लग रहा है कि हरदोई जनपद के विकास में आगे पढ़ रहा है।हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का रेल अधिकारी विशेष ध्यान रखें साथ ही पुनर्विकास योजना के अंतर्गत नई बिल्डिंग के कराए जाने वाले कार्य में गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए गुणवत्ता साथ किसी भी प्रकार का कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।हरदोई रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हरदोई की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया।राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकास कार्य को लेकर प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया है उसने हमारा हरदोई रेलवे स्टेशन भी जुड़ा है।लगभग 30 करोड़ की लागत से हरदोई में भी रेलवे स्टेशन का पूरा विकास होगा।स्टेशन के पुनर्विकास की चाहा हम लोगों को कई वर्षों से थी।आज वह कार्य पूरा हुआ है।हरदोई में आज स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को लेकर हुए शिलान्यास को लेकर सभी लोग काफी उत्साहित हैं।हरदोई रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगे।रेलवे स्टेशन आधुनिकरण से लैस हो जाएगा। जो आवश्यकता हम लोग देखते थे कि रेलवे स्टेशन पर होनी चाहिए वह अब पूरी होंगी।हरदोई रेलवे स्टेशन एक अच्छे रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित होगा।

  • ए-श्रेणी के स्टेशन में शामिल कराया था काफ़ी कार्य रह गए थे, ट्रेनों का ठहराव यात्री संख्या पर निर्धारित- पूर्व सांसद

पूर्व सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि स्टेशन के पुनर्विकास को लेकर कार्य लगातार जारी है।हरदोई रेलवे स्टेशन ए- श्रेणी का रेलवे स्टेशन आया था उसमें नया निर्माण कराया गया था जिसमें वर्तमान समय में टिकट काउंटर संचालित है।बहुत सी चीजें शेष रह गई थी उसी क्रम में इसको पुनर्विकास योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा।आज जो इसकी नई बिल्डिंग का मैप आया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसी का शिलान्यास किया है।पूर्व सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि पूर्व में बजट और वर्तमान के बजट में बढ़ोतरी हुई है।स्टेशन के पुनर्विकास का काम वर्ष 16- 17 में होना था लेकिन वर्ष 24 आते-आते उसके बजट में भी वृद्धि हुई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि 2024 से पूर्व स्टेशन के विकास कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।ट्रेनों का ठहराव पर पूर्व सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि ट्रेनों को रोकना यात्रियों की संख्या पर निर्धारित होता है।ट्रेनों को रोकने के लिए पूरा शेड्यूल को देखा जाता है।अगर यात्रियों की ट्रेन के अनुसार है तो निश्चित ही ट्रेन का ठहराव हो सकता है। कुछ ट्रेनों के हरदोई में ठहराव ना होकर शाहजहांपुर में ठहराव होने पर पूर्व सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि यह रेल मंत्रालय का विषय है इस पर वह ज्यादा नहीं बता सकते।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल शिलान्यास को लेकर हरदोई रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाएं भी देखने को मिले जिस पर पूर्व सांसद अंशुल वर्मा ने रेल अधिकारियों का पक्ष लेते हुए कहा कि यह व्यवस्थाएं नहीं थी यह लोगों का प्यार था।इतने छोटे स्टेशन पर चाहे कितनी भी व्यवस्था कर लेते लेकिन उसे संभालने में समस्या तो होती ही।रेलवे प्रशासन ने अच्छी व्यवस्था करने को लेकर पूरी कोशिश की।प्लेटफार्म की एक सीमा है जितनी चौड़ाई है उस हिसाब से उन्होंने बहुत बेहतर व्यवस्था की थी।हमें रेल अधिकारियों का सहयोग करना चाहिए।



नई बिल्डिंग में यह होगी सुविधा, प्लेटफार्म की बढ़ेगी चौड़ाई


मुरादाबाद मंडल कार्यालय द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग के प्रस्तावित मानचित्र के जारी करने के साथ ही बताया कि नई बिल्डिंग में रेल यात्रियों के लिए एक संयुक्त वेटिंग हॉल व शौचालय होगा नई बिल्डिंग में कैफेटेरिया, रिटेल, सरकुलेशन स्पेस, एंटरेंस पोर्च, नई बिल्डिंग में एक्सक्यूटिव लाउंज जिसमें एक छोटी मीटिंग भी आयोजित हो सके उसका निर्माण कराया जायेगा। सर्कुलेटिंग एरिया का डेवलपमेंट और सुंदरीकरण के साथ जल निकासी की बेहतर व्यवस्था को ध्यान में रखा जाएगा।हरदोई रेलवे स्टेशन के सेकंड एंट्री का डेवलपमेंट किया जाएगा।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे बोर्ड के निर्देशन पर आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्य कराए जाएंगे।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हरदोई रेलवे स्टेशन पर 3 लिफ्ट व दो एस्केलेटर को लगाने का भी प्रावधान है। प्लेटफॉर्म संख्या 1 की चौड़ाई 3 मीटर से बढ़ाकर 12 मीटर की जाएगी साथ ही अभी तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर 8 वाटर कूलर बने हैं अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत नई बिल्डिंग के निर्माण के बाद इनसे संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हरदोई रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग में बनने वाले वेटिंग हॉल में नहाने की भी सुविधा उपलब्ध होगी अभी तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर 121 स्क्वायर मीटर का वेटिंग हाल बना हुआ है जो की नई बिल्डिंग के निर्माण के बाद 255 स्क्वायर मीटर का हो जाएगा साथ ही इस वेटिंग हॉल में नहाने के भी सुविधा उपलब्ध होगी।हरदोई रेलवे स्टेशन पर वर्तमान समय में एसी वेटिंग एरिया नहीं है लेकिन अब हरदोई रेलवे स्टेशन पर नई बिल्डिंग बनने के बाद रेल यात्रियों को एसी वेटिंग एरिया का भी लाभ मिल सकेगा।नई बिल्डिंग के अंतर्गत 356 स्क्वायर मीटर में एसी वेटिंग एरिया का निर्माण होगा।हरदोई रेलवे स्टेशन पर वर्तमान समय में 24 एक्सक्यूटिव लाउंज उपलब्ध है नई बिल्डिंग में इनकी संख्या बढ़कर 101 हो जाएगी।वर्तमान समय में हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर 83 लोगों के बैठने की व्यवस्था है नई बिल्डिंग बनने के बाद 132 रेलयात्री प्लेटफार्म पर बनी सीट पर बैठ सकेंगे।हरदोई रेलवे स्टेशन पर वर्तमान समय में टीन शेड की सुविधा उपलब्ध है हालाँकि यह सुविधा कुछ ही हिस्सों में है लेकिन नई बिल्डिंग बनने के बाद प्लेटफार्म पर 436 स्क्वायर मीटर का शेल्टर प्रत्येक प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा।वर्तमान समय में स्टेशन पर सात यूरिनल टॉयलेट बने हुए हैं नई बिल्डिंग के निर्माण के बाद इनकी संख्या 12 हो जाएगी।वर्तमान समय में शौच के लिए हरदोई रेलवे स्टेशन पर 7 शौचालय बने हैं नई बिल्डिंग बनने के बाद उनकी संख्या भी बढ़कर 18 हो जाएगी।वर्तमान समय में गर्मी में रेल यात्रियों को ठंडे पानी के लिए काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है क्योंकि हरदोई रेलवे स्टेशन पर वर्तमान समय में महज 6 वाटर कूलर लगे हुए हैं लेकिन नई बिल्डिंग बनने के बाद वाटर कूलर की संख्या 13 हो जाएगी जिससे कि रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेल यात्रियों को इसके अतिरिक्त भी कई सुविधाएं मिलेंगी।हरदोई स्टेशन पर जल्द विश्व स्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध होंगी

Post a Comment

Previous Post Next Post