हरदोई। जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा हरदोई तहसील के डही कुईयाँ गाँव स्थिति सांगवान पोल्ट्री फार्म बन्द कराए जाने की मांग को लेकर थाली शंख घण्टा बजाकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। एक ज्ञापन जिलाधिकारी को नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया गया।

जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रशासन इतना संवेदनहीन हो गया है कि सांगवान पोल्ट्री फार्म को बचाने की नीयत के कारण मक्खियों के प्रकोप से जूझती जनता को राहत नहीं दी जा रही है।डही कुईयाँ नयागांव सहित दो दर्जन गांवों के लगभग 50 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं।पोल्ट्री फार्म की मनमानी चुस्त दुरुस्त प्रशासन पर इतनी हावी हो गई है कि जनता की आवाज दबाने और सांगवान पोल्ट्री फार्म को बचाने का काम किया जा रहा है।सांगवान पोल्ट्री फार्म के खिलाफ किसान संगठन और जनता सभी आंदोलित हैं मगर सत्ता शासन कान में तेल डाले सो रहा है।हमारी मांग है कि सांगवान पोल्ट्री फार्म बन्द कराया जाए। जिला अधिकारी के नेतृत्व में सभी राजनीतिक दलों व किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए जांच समिति बने।मानकों का उल्लंघन करने वाले सांगवान पोल्ट्री फार्म प्रबंधक पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, जिला महासचिव अजीत सिंह चंदेल, गोपमाउ नगर अध्यक्ष शकील खान, जिला सचिव इस्लाम गाजी, कांग्रेस नेता जगपाल सिंह जग्गा, शहर उपाध्यक्ष रवींद्र मिश्रा, हरियावां ब्लॉक महासचिव मोरध्वज, शहर कांग्रेस सचिव सर्वेश कुशवाहा, राजेश कुमार, भुवनेश प्रताप सिंह, सेवादल शहर प्रभारी ओमप्रताप सिंह,हरिशरण त्रिवेदी, श्याम जी मिश्रा, युग तिवारी, प्रिंस शर्मा, अनुराग शुक्ला, सन्तोष भारती, श्रीप्रकाश मिश्रा, महताब अहमद, अनूप दीक्षित, राजेश पाण्डेय, दिनेश, अशोक कुमार, ललित कुमार, रामू आदि प्रेम चंद, मुन्ना, दिरगज आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथी शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post