हरदोई। विगत दिवस राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदोई के तत्वावधान में अध्यक्ष/जिला जज राजकुमार सिंह एवं सचिव/अपर जिला जज सुधाकर दुबे के आदेशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति बिलग्राम के सचिव/तहसीलदार विनीत कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में विकासखंड बिलग्राम के ग्राम पंचायत भवन कटरी छिबरामऊ में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर की अध्यक्षता तहसील प्रशासनिक अधिकारी विनोद कुमार त्रिवेदी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार, के द्वारा संयुक्त रूप से की गई शिविर में उपस्थित ग्राम वासियों को लीगल एड क्लीनिकपी एल वी प्रेमचंद्र के द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारंभ मई 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया, जिसके माध्यम से कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को आर्थिक सहायता व शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्च यूपी सरकार द्वारा उठाया जाएगा इस योजना के अंतर्गत शादी योग्य होने पर लड़कियों को 101000.00 रूपयों की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी, पीएलवी प्रदीप कुमार के द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत निशुल्क शिक्षा व लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, तथा शिविर में प्रमुख रूप से उपस्थित राजस्व निरीक्षक कृष्णानंद बाजपेई, पंचायत सहायक चारुल राजपूत, सम्मानित ग्रामवासी एवं लीगल एड क्लीनिकपीएलवी समर सिंह, उमेश दोहरे, पीएलवी आशीष कुमार तिवारी व रूबी देवी उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post