संवाददाता - मुकेश सिंह
संडीला\हरदोई। सराहनीय पुलिसिंग और चोरी की घटना का खुलासा करने के लिये संडीला बस अड्डा चौकी के इंचार्ज सैय्याद हुसैन खां का अधिवक्ताओं की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया। तहसील अधिवक्ताओं ने बस अड्डा चौकी प्रभारी सय्याद हुसैन खां को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान- समारोह आयोजित किया। बस अड्डा चौकी के अन्तर्गत तहसील में स्टाम्प विक्रेता के बक्सा चोरी मामले के खुलासे एवंम तहसील से चार बाइक चोरी को बरामद कराने के लिये अधिवक्ता समित के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र ने अपनी पूरी टीम के साथ चौकी प्रभारी का सम्मान किया।
बताते चलें कि बस अड्डा चौकी इंचार्ज ने चोरी होने के महज 6 दिन के बाद ही चोरों के मय माल पकड़ कर जेल भेज दिया था। जिससे वकीलों ने काफी प्रसन्ना व्यक्त की। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हरिश्चंद ने बताया कि सण्डीला पुलिस का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है व ऐसे में पुलिसकर्मियों का सम्मान समय-समय पर होते रहना चाहिए, जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल मजबूत व काम मे दृढ़ता बनी रहे। अधिवक्ता समित के अध्यक्ष हरिश्चन्द्र, मंत्री देवीशरण सिंह, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष। रमेश अस्थाना, राजेश यादव सहित अनेक अधिवक्ताओं द्वारा फूल माला, शाल एवंम डायरी आदि देकर सन्मानित किया गया।
Post a Comment