हरदोई। श्री गोविंद वृद्धजन सेवा एवं गो विज्ञान समिति के तत्वावधान में मौलाना अब्दुल रहमान के देश विरोधी भड़काऊ बयान देने के विरोध में संस्था ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन प्रेषित कर मौलाना को तुरंत गिरफ्तार उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
समिति पदाधिकारियों ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के गोपामऊ कस्बे में स्थित लाल पीर मस्जिद के मदरसे में वहां के मौलाना अब्दुल रहमान ने मदरसे के बच्चों को सम्बोधित करते हुए भड़काऊ बयान के साथ ही देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों का अपमान किया। साथ ही देश के 140 करोड़ नागरिकों के लिए अपमान के तौर पर कहा कि ऐसी आजादी को हम लात मारते थे, लात मारते हैं और लात मारते रहेंगे।
इस मौके पर समिति के पदाधिकारी आरपी सिंह सोमवंशी, श्रवण गुप्ता, सोनू गुप्ता, मनोज गुप्ता, विनीता पांडे, संजू श्रीवास्तव, आनंद पांडे, विनोद श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, गौरव अग्रवाल, अपूर्व गुप्ता, दिलीप गुप्ता, माधव गुप्ता आदि शामिल रहे।
Post a Comment