हरदोई। श्री विनायक समिति द्वारा जनपद वासियों को भव्यता एवं दिव्यता के साथ गणपति पूजन का जो सौभाग्य प्रदान किया जाता है उसकी जितनी सराहना की जाए, कम है। उत्सव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को मंच मिलता है जिससे उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है" ये बात कल श्री विनायक समिति द्वारा प्रतिवर्ष अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित होने वाले श्री गणेशोत्सव की 24वीं आमंत्रण पत्रिका का विमोचन करते हुए सदर सांसद जयप्रकाश रावत ने कही।

पत्रिका का विमोचन होटल महेंद्र प्लाजा में समिति के संरक्षक मंडल पदाधिकारियों एवं सहयोगी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। विमोचन से पूर्व विघ्नहर्ता श्री गणेश जी महाराज के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर आरती पूजन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने समिति के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि 24 वां आयोजन पूर्ण उल्लास एवं सामंजस्य के साथ मनाएं जिससे आगे आने वाली पीढ़ी को भी सीखने का अवसर मिले। समिति के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि 24वां गणेशोत्सव पूर्ण भव्यता के साथ 18 सितंबर 2023 से 23 सितंबर 2023 तक चलेगा तथा शोभायात्रा एवं विसर्जन 24 सितंबर 2023 को संपन्न होगा। आयोजन की तैयारियां समिति के सदस्यों द्वारा विगत 2 माह पूर्व से की जा रही हैं। बताया, 18 सितंबर को श्री गणेश उत्सव एवं छप्पन भोग के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। अंतराष्ट्रीय कलाकार मुरारी लाल तिवारी द्वारा मनमोहक झांकियों के माध्यम से मयूर नृत्य, श्रीकृष्ण की लीला सहित विशेष प्रदर्शन किया जाएगा। 23 सितंबर को खाटू श्याम संकीर्तन गुजरात के प्रसिद्ध गायक सुरेश जोशी एवं प्रयागराज की गायिका बुलबुल अग्रवाल द्वारा होगा। खाटू श्याम संकीर्तन में बाबा के भक्तों द्वारा छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया जाएगा। 24 सितंबर को भव्य शोभायात्रा के साथ विसर्जन कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम का संचालन अनिल श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post