विजयलक्ष्मी सिंह (एडिटर-इन-चीफ) की खास बातचीत 

हरदोई। उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना दीक्षित जो कि हरदोई जनपद के लिए एक बड़ी उप्लाब्धि की बात है। आपको बतादें कि इस विभाग में इससे पहले इस पद पर कभी भी महिला अधिकारी की तैनाती नहीं हुई। 

आइये आपको डॉ रचना दीक्षित से आई एन ए की कुछ खास बातचीत से रूबरू कराते है। डॉ रचना दीक्षित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जिनको हाल ही में हरदोई जनपद की मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। ये सीतापुर की रहने वाली है और इन्होने अपनी पढ़ाई जबलपुर मध्यप्रदेश से पूरी की है। साथ ही NCC की भी केडिट रही और A, B, C सर्टिफिकेट प्राप्त किए ये शुरुवात से ही काफी तेज तर्रार महिला रही है। 

  • विभिन्न जनपदो मे किया कार्य 

पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली मे कार्य किया फिर बनारस, कौसाम्बी उसके बाद लखनऊ निदेशालय में कार्य किया। उसके बाद वर्तमान में हरदोई की मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी का पद खाली था। जिस पद पर कोई आना नहीं चाहता था। इन्हे कुछ अलग करना था इसलिए इस चैलेंजिंग पद को स्वीकार किया।  जिन्होंने इस चैलेंजिंग भरे महोल मे अपने आप को इस मुकाम तक पहुंचाया और अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी। 

डॉ रचना दीक्षित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी हरदोई
  • खास बातचीत के कुछ अंश 

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रचना दीक्षित से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह जॉब काफी चैलेंजिंग भरी होती है। जिससे यह जॉब हर कोई लेना भी नहीं चाहता है, खास कर महिलाएं तो बिलकुल नहीं चाहती। उन्होने बताया जब हमने इस पद को जॉइन किया तो जितने भी जूनियर थे उनमे एक खुशी की लहर दौड़ गई कि हमें भी एक मौका मिलेगा आगे बढने का और कहा जाता था कि इस पद पर महिलाएं काम नहीं कर सकती इसी सोच को बदलने के लिए मुझे कुछ अलग करना था। इसलिए मैंने  इस फील्ड को चुना जिससे कि आने वाली युवा पीढ़ी इस क्षेत्र की तरफ कदम बढ़ाए। 

डॉ दीक्षित ने बताया कि इससे पहले लखनऊ निदेशालय कार्य किया। इस पद के लिए कोई आना नहीं चाहता था लेकिन हमें सभी से कुछ अलग करना था इसलिए हमने इस पद पर कार्य करने का मन बनाया। और बताया कि जिले के जो भी कार्य मिलते रहेंगे, उन्हे सुचारु रूप से करते रहेंगे।  हमने देखा है कि इस क्षेत्र में महिलाओं की बहुत कम भूमिका है। अतः इसके लिए मैंने प्रयास किया है फील्ड में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। 

डॉ दीक्षित ने इस जॉब लेकर साबित किया कि महिलाएं किसी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है या यह कहे कि अब शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा जहां पर महिलाओं का योगदान ना हो। 

पशु विभाग में चल रही स्कीमों के बारे में बताया- 

  • मोबाईल एंबुलेंस 1962 

डॉ दीक्षित ने बताया कि जनपद हरदोई के जानवरो के लिए 12 मोबाईल एंबुलेंस 1962 सेवा शुरू की गई है। जिससे कहीं भी किसी भी क्षेत्र मे जानवरो के साथ हुई दुर्घटना की जानकारी टोल फ्री 1962 पर कॉल करके जानकारी देगा, तो वही तत्काल मोबाईल एंबुलेंस 1962 पहुँचकर, नजदीकी पशु अस्पताल में पहुंचाकर उपचार किया जाएगा। 

  • कुकुट पालन, बकरी पालन 

कुकुट पालन, बकरी पालन आदि सभी स्कीमों मे बढ़ोतरी की गई है। बकरी पालन योजन के बारे मे बताया कि बकरी पालक यदि महिला होती है तो 90% तक कि छूट रहेगी। इस तरह से महिलायेँ आर्थिक स्तर पर और मजबूत हो सकेगी। 

  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना 

किसानो के लिए किसान क्रेडिट कार्ड है जिसमे पशु पालको किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जा रहा है। ऐसे ही किसानो कि आय बढ़ाने के लिए कृत्रिम गर्भाधान (सेक्स सीमेन) जिसमे केवल बछिया पैदा होगी। इससे दुग्ध उत्पादन मे बढ़ोतरी होगी और किसानो कि आय डबल होगी। 

डॉ दीक्षित ने बताया कि 13 बड़ी यूनिट है जो 1 करोड़ से ऊपर है उनका AMU साइन किया गया। इसी के साथ इन 13 यूनिटो पर कार्ये शुरू हो चुका है। और 4 यूनिट के लिए प्रस्ताव हो चुके है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post