• ग्राम प्रधान तथा किसानों के साथ की गयी चौपालः-अधिशासी अभियन्ता

हरदोई। अधिशासी अभियन्ता शारदा नहर अखिलेश गौतम ने बताया है कि जनपद में वर्तमान में वर्षा सामान्य से कम होने के कारण किसानों की नहरों पर निर्भरता बढ़ गई हैं। इस कारण नहरों के सुचारु संचालन हेतु विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाये गये हैं। रोस्टर के अनुसार नहरों को पूर्ण क्षमता से चलाया जा रहा है। नहरों की सघन निगरानी की जा रही है तथा कृषको से जनसम्पर्क बनाया जा रहा है। जनसम्पर्क बनाने के क्रम में प्रत्येक नहर के टेल भाग पर स्थित ग्राम में चौपाल का आयोजन किया। चौपाल में सिंचाई विभाग के जिलेदार, अवर अभियन्ता पतरौल, ग्राम प्रधान एवं सम्बन्धित किसानों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम मे आज दरवेशपुर अल्पिका के टेल पर स्थित ग्राम राजेपुर एवं उस्मानपुर अल्पिका के टेल भाग पर स्थित ग्राम उस्मानपुर अवर अभियन्ता, जिलेदार द्वारा ग्राम प्रधान तथा किसानों के साथ चौपाल की गई, जिसमें नहरों के संचालन के सम्बन्ध में उनसे सुझाव प्राप्त किए गये तथा टेल तक पानी पहुंचने की स्थिति जानी गई। 

कृषकों द्वारा टेल गूल की सफाई एवं नये कुलाबों की माँग की गई। टेल गूल की सफाई हेतु ग्राम प्रधान को विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत की जायेगी तथा आवश्यकतानुसार नये कुलाबों का प्रस्ताव माँगा गया है। सुचारु नहर संचालन के सम्बन्ध में किसानों से अनुरोध किया  कि सिंचाई से पूर्व गूलों की सफाई करें, पानी उचित गहराई से ही लगायें, पानी लगाने के बाद कुलावा बन्द करें। पानी न मिलने पर अथवा नहरों कटिंग खांदी होने पर अवर अभियन्ता, सींच पर्यवेक्षक अथवा जिलेदार को सूचना करें। नहर न काटे, बंधा न लगायें, कुलाबों के स्थान में परिवर्तन न करें। किसान समस्याओं के निराकरण हेतु किसी भी कार्य दिवस में अधिकारियों से तथा माह के द्वितीय बुधवार को सिंचाई बन्धु की बैठक में सम्पर्क कर सकते है। नहरों को क्षतिग्रस्त कर सिंचाई करने वाले कृषकों पर चार गुना तावान लगाने की कार्यवाही की जायेगी एवं क्षति की प्रतिपूर्ति की जायेगी एवं कैनाल एण्ड ड्रेनेज एक्ट की धारा के अन्तर्गत विभागीय मुकदमा भी चालाया जायेगा । कृषकों से अनुरोध किया गया कि नहरों को क्षतिग्रस्त करके सिंचाई करने वालों को चिन्हित कर लें, ताकि सभी कृषकों को आवश्यकतानुसार पानी दिया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post