- प्रत्येक कार्यालय में 13-15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जाएः-जिलाधिकारी
- अविवादित वरासत का कोई भी मामला लंबित न रखा जाएः-मंगला प्रसाद सिंह
हरदोई। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग पोर्टल पर विभागीय योजनाओं की ससमय फीडिंग सुनिश्चित करें। आआईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभागाध्यक्ष निरंतर शिकायतों के निस्तारण की निगरानी करते रहें। जाँच रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर ही प्रेषित करें। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासनादेश के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें। प्रत्येक कार्यालय में 13-15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जाए। कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुए उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाएं।
इस संबंध में अपर जिलाधिकारी को उन्होंने अधिशासी अभियंताओं से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। खनन अधिकारी से खराब वसूली को लेकर नाराजगी जतायी। उन्होंने किन्ही दो नगर पालिकाओं की वसूली का उपजिलाधिकारी व एक एकाउन्टेंट की टीम द्वारा सत्यापन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकायों से निकायों की आय बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। अन्य बिन्दुओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि नगर निकाय विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर एमआरएफ सेंटरों पर विद्युत संयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राशन की अवशेष खाली दुकानों का प्रस्ताव जल्द कराया जाए। गड़बड़ी करने वाले कोटेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को 75 मॉडल राशन की दुकानों के निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए। डिप्टी आरएमओ को धान क्रय केन्द्रों का जल्द निर्धारण करवाने के निर्देश दिए। चकबन्दी विभाग को निर्देश दिया कि चकबन्दी की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। मुकदमों का निस्तारण जल्द कराया जाए। अविवादित वरासत का कोई भी मामला लंबित न रखा जाए। उपजिलाधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि शहीद सेनानियों की स्मृति में शहीद स्मारकों एवं सांस्कृतिक स्थलों का चिन्हांकन करा लिया जाए। तहसीलों में अविवादित वरासत के लंबित मामलों का जल्द निस्तारण किया जाए। पैमाइश के कार्य में देरी न की जाए। अधिकारी व कर्मचारी अपना व्यवहार शालीन रखें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment