हरदोई। स्कूल आने-जाने वाली छात्राओं के साथ होने वाली किसी अनहोनी को रोकने और उनकी निगरानी के लिए रोमियो स्क्वायड की तैनाती की जाएगी। सीओ बघौली विकास जायसवाल ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत बच्चियों को आत्म रक्षा करने के गुर सिखाए जा रहें हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबरों के बारे मे पूरी तरह से जानकारी दी।
सीओ बघौली जायसवाल ने बघौली चौराहा पर स्थित मां यशोदा पब्लिक इंटर कालेज की बच्चियों को आत्मनिर्भर बनने के गुरु सिखाएं और उन्हें निडर होकर पढ़ाई करने को कहा। जायसवाल ने आगे कहा कोई भी अगर कोई भी संदिग्ध किसी भी बच्ची को तंग करता है, या विद्यालय और बाज़ार आने-जाने पर उनका पीछा करता है तो दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत सूचना दें।फोन नंबर गुप्त रखा जाएगा और तत्काल सरकार द्वारा बनाई गई टीम एंटी रोमियो स्क्वाड टीम एक्शन लेगी।बच्चों को विद्यालय आने जाने में कोई भी दिक्कत होती है तो उसके लिए एंटी रोमियो स्क्वाड की तैनाती की जाएगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सीओ बघौली जायसवाल व बघौली पुलिस चौकी इंचार्ज मार्कण्डेय सिंह ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर बच्चों व अध्यापकों का मनोबल बढ़ाया छात्र-छात्राओं द्वारा आधुनिक प्रयोगात्मक उपकरणो से सुसज्जित प्रदर्शनी को देखकर बच्चों की प्रशंसा की। इस दौरान विद्यालय का और पुलिस चौकी का सारा स्टाफ मौजूद रहा।
Post a Comment