रिपोर्ट संजय मिश्रा आई एन ए न्यूज़ डेस्क हरदोई
हरदोई\बेनीगंज। बेनीगंज थाना क्षेत्र के सदर निवासी पिंटू ने बताया मीरा देवी नाम की महिला ने 6 माह पूर्व बेनीगंज थाने में फर्जी तरीके से अपने जीजा के साथ मिलकर मेरे खिलाफ तहरीर दी और मुझे झूठे मुकदमे लिखवा कर जेल भिजवा दिया। उसने यह भी आरोप लगाया मैंने नीमसार में उससे शादी की और झूठे प्रपत्र तैयार करके झूठा कोर्ट मैरिज भी बनवा लिया और आरोप लगाया मेरे द्वारा उसके साथ गलत काम किया और गर्भपात भी कराया। जिसमें मुकदमा लिख कर पुलिस ने मुझे जेल भेज दिया। जनपद हरदोई न्यायालय में मामला चलता रहा और गवाही के लिए महिला मीरा देवी को बुलाया गया। कोर्ट में मीरा देवी के लगाए सारे आरोप माननीय न्यायालय के सामने बेबुनियाद पाए गए, जिसके कारण जनपद न्यायालय के द्वारा मुझे और मेरे भाई को दोषमुक्त सिद्ध करके बरी किया गया।
सबसे बड़ी बात सोचने वाली यह है महिला के द्वारा 21 /9 /2022 पिंटू को अपना पति बता रही है वही 25/1/2023 को न्यायालय में बयान दिया कि मेरा पिंटू के साथ कोई संबंध नहीं, ना ही पिंटू के घर में कभी गई, ना ही पिंटू ने मेरे साथ बलात्कार किया, ना ही पिंटू के द्वारा गर्भपात कराया गया। यहां तक की जितने भी मीरा देवी के द्वारा आरोप लगाए गए थे कोर्ट में उन्होंने सभी बयानों को गलत बताया और बताया मेरे जीजा मुकेश और पिंटू का घर आमने-सामने है कई बार पिंटू का और मेरे जीजा से लड़ाई झगड़ा हुआ तब मैं भी वहां थी। इसीलिए सबक सिखाने के उद्देश्य से मेरे जीजा मुकेश के द्वारा जैसे कहा गया मैंने वैसे ही कहा और सारे फर्जी प्रपत्र तैयार करके मुकदमा लिखवा कर जेल भिजवा दिया। आब वहीं महिला मीरा देवी मेरे परिवार और मुझे धमकी दे रही है अगर ₹3,00,000 लाख नहीं दिए तो मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार में आपकी किसी को नहीं छोडूंगी और मुकदमा लिखवा कर जेल भेज दूंगी। एक बार झूठे मुकदमे के कारण हम दोनों भाई 6 महीने तक जेल काट चुके हैं और न्याय की गुहार लगाई है।
Post a Comment