हरदोई। नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी ने बताया है। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में संशोधन होने के कारण अमृत कलश यात्रा( ग्राम-विकास खण्ड-राज्य और राष्ट्रीय राजधानी) तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दी गयी है। शिलाफलकम की स्थापना परिषदीय विद्यालयों में ही की जाएगी। जिन जगहों पर परिषदीय विद्यालय (ज्यादातर जगहों पर विद्यालय हैं) नही हैं वहाँ पंचायत भवन में स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव’’ के समापन समारोह के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी, मेरा देश, एवं ‘‘हर घर तिरंगा -2023 अभियान को भव्य एवं सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गयी हैं। ‘‘ हर घर तिरंगा’’(13 से 15 अगस्त 2023) अभियान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन सहभागिता के मनाया जाना है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बंधित विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाते हुए ग्राम प्रधानों को शत प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, आगनवाड़ी केन्द्रों, राशन की दुकानों, नलकूपों इत्यादि पर तिरंगा झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाए तथा नगरीय एवं पंचायत स्तर पर लोगो को झण्डा क्रय करने एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया जाए। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत  09 अगस्त 2023 को समस्त ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, विकास खण्डों, सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महा विद्यालयों सहित औद्योगिक एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सभी अधिकारियों/कर्मचारियों/विद्यार्थियों/स्थानीय जनप्रतिनिधियों आदि को पंच-प्रण का शपथ ली  जयेगी। 

मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और नायकों के नाम की पट्टिकाएं लगाई जाएंगी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमोें के अन्तर्गत दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में माटी गीत का सस्वर गायन, नागरिक संगठनों, उद्योग व्यापार मण्डल, नागरिक सुरक्षा संगठन आदि के स्वयं सेवकों एवं एनसीसी/एनएसएस की प्रभात फेरी/तिरंगा यात्रा का आयोजन, विद्यालयों मे स्लोगन लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, जनपद के स्वतंत्रता संग्राम स्थलों/शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान, स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीदों सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किये जाने का कार्यक्रम शामिल किया गया है। इसी प्रकार पंचायत/स्थानीय निकाय स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालयों में आजादी विद्यालयों में आजादी के नायकों पर आधारित एकल अभिनय प्रतियोगिता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान, विद्यालयों में स्लोगन लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता, राष्ट्रभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक आयोजन (सांस्कृति संध्या), शहीद स्मारकों/स्थलों पर पुलिस/पी.ए.सी.बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की धुनों का वादन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मानित करने का कार्यक्रम सम्मानित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post