हरदोई। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डही कुईयाँ स्थिति सांगवान पोल्ट्री फार्म बन्द कराए जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया।इस संदर्भ में जिलाधिकारी  को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया। जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि डही कुईयाँ स्थिति मानकविहीन बने सांगवान पोल्ट्री फार्म के कारण  बढ़ते मक्खियों के प्रकोप के कारण ग्राम डही, बढईयनपुरवा, सलेमपुर, कुइयां, झालपुरवा, फत्तेपुर, नयागांव, पट्टी, एघरा, आदि सहित लगभग दो दर्जनों गांवों में रहने वाले लोगों का जीवन यापन मुश्किल हो रहा है।इतना ही नहीं इन गांवों में प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों में अध्ययन, अध्यापन कार्य करना व मिड डे मील बनाना व खिलाना भी मुश्किल हो रहा है।

इन मक्खियों के प्रकोप की वजह से इन गांवों में डायरिया, हैजा, टाइफाइड, आदि बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।सांगवान पोल्ट्री फार्म के द्वारा सारी गंदगी, मरी हुई मुर्गियां, मल आदि खुली जगह में डाला जा रहा है।सांगवान पोल्ट्री फार्म  द्वारा प्रदूषण और मलबे कचड़े को डिकम्पोज करने की कोई व्यवस्था नहीं है।जिला कांग्रेस कमेटी हरदोई की मांग है कि सांगवान पोल्ट्री फार्म बन्द कराया जाए।मक्खियों से प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाए।जिलाधिकारी के नेतृत्व में सभी राजनैतिक दलों व किसान संगठनो के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए जाँच समिति बनाई जाए।सांगवान पोल्ट्री फार्म प्रबन्ध तंत्र पर मानकों का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज की जाए।जिन ग्राम सभाओं ने सांगवान पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया उन पर भी कार्यवाही हो।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह जिला उपाध्यक्ष हरि ओम त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष नेतम भारतीय, जिला महासचिव शशिबाला वर्मा, किसान यूनियन तहसील सदर अध्यक्ष श्रवण कुमार, अहिरोरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, कांग्रेस नेता जगपाल सिंह जग्गा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विद्यासागर वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्रा, शहर कोषाध्यक्ष महताब अहमद, जिला सचिव सुरेन्द्रपाल सिंह, जिला सचिव इस्लाम गाजी, हरियावां ब्लॉक उपाध्यक्ष मोरध्वज, राजेश कुमार, रामनिवास बाजपेई, ओमप्रकाश मिश्रा, राजेश पाण्डेय, रवींद्र मिश्रा, शशिकांत तिवारी, सलिकराम, शमशेर अली, गयाप्रसाद, कालीचरण, कुन्नू सिंह, मुनेश्वर, संजय कुमार, रामसागर, दयाराम, श्रवण कुमार, अजय पाल, अनिल कुमार, गुरुबख्श, पातीराम आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post