कछौना\हरदोई। कछौना से गौसगंज संपर्क मार्ग पर शारदा नहर लखनऊ ब्रांच की कलौली पुलिया की रेलिंग टूटी होने के कारण हादसों का इस्पाट बन गया है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटती हैं। जिसका अहम कारण पुल संकरा है, जबकि सड़क चौड़ी है। फुल इतना संकरा है कि इस पर ट्रक या अन्य भारी वाहन एक साथ क्रॉस नहीं कर पाते हैं। तीव्र मोड़ होने के कारण आए दिन रेलिंग टूट जाती है। 

मरम्मत के बाद भी संकरे पुल की रेलिंग टूट जाती है। यह पुल शारदा नहर के कछौना गौसगंज मार्ग पर ग्राम करौली के पूर्व बना है। इस मार्ग पर ग्राम कलौली, पंचम खेड़ा, कछौना देहात, नारायण देव, बालामऊ, पैरा, बाण, बघौड़ा, गौसगंज आदि ग्रामों के ग्रामीणों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। रेलिंग टूटी होने के कारण वाहन सुखी नहा में घुस जाते हैं। जिससे लोग गंभीर रूप से चुटहिल हो जाते हैं। इस समस्या के संबंध में क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने बताया पुलिया का निर्माण कराके उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर समस्या का निराकरण करते हैं। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post