हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आच्छादित लाभार्थियों जो समाज में आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें निर्धारित पात्रता के क्रम में ऑयल कंपनियों द्वारा सिलेन्डर वितरित किये जाते है जिसकी सब्सिडी केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जाती है। उन्होने बताया कि जनपद में उज्जवला योजना के कुल 4,77,909 लाभार्थी है और इनमें से 3,51,231 लाभार्थियों के सिलेन्डर की सब्सिडी का भुगतान आधार कैश ट्रास्फर के माध्यम आधार लिंक खाते में किया जा रहा है जब कि अवशेष 1,26,678 लाभार्थियों को बैंक कैश ट्रास्फर के माध्यम से सब्सिडी दी जा रही है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशानुसार तहसील स्तर पर राजस्व निरीक्षक/लेखपाल, बीडीओ, सहायक विकास अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक तथा बैंक कर्मियों की समिति का गठन करते हुए निर्देश दिये है कि शिविरों एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से जनपद के अवशेष 1,26,678 उज्जवला लाभार्थियों के बैंक खातों का 15 दिन में अभियान चलाकर आधार लिंक कराना सुनिश्चित करें। 

सिंह ने अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये है कि सभी बैंक शाखाओं में उज्जला लाभार्थियों को जागरूक करने हेतु होल्डिंग एवं पोस्टर लगवायें और बैंक अधिकारियों को निर्देशित करें कि सभी उज्जवला लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार लिंक से जोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होने ऑयल कंपनियों को निर्देश दिये है कि बैंक कैश ट्रास्फर के माध्यम से सब्सिडी दी जाने वाले लाभार्थियों की मोबाइल नम्बर युक्त सूची के आधार पर लाभार्थियों से सम्पर्क स्थापित कर उनकी लिखित सहमति के आधार पर उनके बैंक खातों को आधार से लिंक कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने गठित समिति के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि उक्त कार्य को अभियान के तौर पर विलम्बतम 15 दिन में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post