हरदोई।"मनई होते तौ लड़ मरते इन मक्खियों से नहि पार बिसाए" आल्ह खंड की यह बहुचर्चित लाइने सीतापुर रोड स्थित डही, कुइयाँ सहित आस पास के दर्जनों गांवों के वाशिन्दों पर विल्कुल सटीक बैठती नजर आ रहीं हैं। क्योकि यहां के वासिंदे पोल्ट्री फार्म की गंदगी से उतपन्न मक्खियों से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़कर आत्म हत्या करने के लिये मजबूर हो रहे है।
बताते चलें कि सीतापुर हरदोई मुख्य मार्ग के डही कुइयां गांव के पास स्थित सांगवान पोल्ट्री फार्म की गंदगी से उतपन्न मक्खियों से फैल रही कई तरह की घातक बीमारियो से परेशान आसपास क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को नयागांव देवरिया स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश करते नजर आए।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम व क्षेत्राधिकारी हरियावां ग्रामीणों से बातचीत करने का प्रयास करती नजर आई, मौके पर पहुचे एडिशनल एसपी दुर्गेश ने ग्रामीणों को समझाकर इस समस्या से निजात दिलाने का अस्वासन दिया। ग्रामीणों के अनुसार इस समस्या के वारे में कई बार उच्चाधिकारियों को लिखित में भी अबगत कराया जा चुका है। लेकिन पॉल्ट्री फार्म के खिलाफ तथा कोई कार्रवाई नही होने पर मजबूर होकर लोगो ने यह कदम उठाया है। अब देखना होगा क्या इस बार ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो पाएगा या एक बार फिर ग्रामीणों को आश्वासन से ही संतोष करना पड़ेगा, साथ ही देखना होगा कि भावावेश मे ग्रामीणों द्वारा कोई अनुचित कदम तो नही उठाया जा रहा।
Post a Comment