- टड़ियावां थाने के अटवा कटैय्या गांव में बुधवार की देर रात का मामला
हरदोई। नशे की लत के चलते बेगाने हो चुका शराबी पेड़ पर चढ़ गया और गले में गमछा बांध कर नीचे कूद पड़ा। जिससे फांसी लगने से उसकी मौत हो गई। इसका पता होते ही गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।
बताया गया है कि टड़ियावां थाने के अटवा कटैय्या गांव निवासी 40 वर्षीय छेदालाल पुत्र दूजन शराब का लती था।इसी लत की वजह से उसके परिवार वालों ने उससे नाता तोड़ लिया था। उसकी शादी भी नहीं हुई थी। शराब का लती हो चुका छेदालाल इधर-उधर बेगाना बन कर घूमता रहता था। बताया गया है कि बुधवार की रात को वह नशें में था, उसके बाद गांव के बाहर चला गया। जहां वह एक पेड़ पर चढ़ कर जा बैठा और वहीं अपना गमछे का एक छोर गले में बांधा और दूसरा पेड़ में, उसके बाद वहीं से कूद पड़ा। जिससे उसके फांसी लग गई। गुरुवार की सुबह जब गांव के कुछ लोग उधर पहुंचें, जहां उन्हें छेदालाल का शव फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया। इसका पता होते ही गांव में हड़कंप मच गया। वहां पहुंची पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है।
Post a Comment