......... जबकि मां का आरोप, दामाद ने मार कर फांसी पर लटकाया
हरदोई। मां-बेटी के बीच हो रही कहासुनी के चलते पति ने पत्नी को डांट दिया,उसी से खफा पत्नी ने कमरें के अंदर साड़ी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। लेकिन मां और भाई का आरोप है कि पति लगातार मारपीट करता रहता था और उसी ने हत्या कर शव फांसी पर लटका दिया,ताकि आत्महत्या साबित हो सके।
बताया गया है कि बुधवार की रात को बिलग्राम कोतवाली के नाऊपुरवा निवासी धीरेन्द्र दीक्षित की 38 वर्षीय पत्नी सुलेखा दीक्षित ने कमरें के अंदर साड़ी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस बारे में धीरेन्द्र ने बताया है कि उसकी पत्नी और बेटी आराध्या के बीच कहासुनी हो रही थी। जिस पर उसने पत्नी सुलेखा को डांट दिया था। इसी से नाराज़ हुई उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। सुलेखा की शादी 21 साल पहले हुई थी। उसका मायका बेहटी में है। सुलेखा की मां और उसके भाई का आरोप है कि धीरेन्द्र ने कई सालों से सुलेखा को मायके नहीं भेजा था और आए दिन मार-पीट करता रहता था। सुलेखा की मां का आरोप है कि उसके दामाद ने बेटी की हत्या की और उसे आत्महत्या साबित करने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया। पुलिस का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment