हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कूड़ा कचरा निस्तारण केन्द्र जरौली-शैरपुर का निरीक्षण किया गया। आर0आर0सी0 सेन्टर पर कार्य अधूरा पाया गया, वाशिंग यूनिट का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं किया गया था तथा पानी के इनलेट आउटलेट की कोई व्यवस्था नहीं थी। वर्मी कम्पोस्ट यूनिटों से पानी निकलने हेतु समुचित आकार की नाली का निर्माण नहीं कराया गया है। हैण्डपम्प के पास सोकपिट का निर्माण मानक के अनुसार नहीं कराया गया। नैडेप यूनिट में जल भराव पाया गया।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आर0आर0सी0 सेन्टर का निर्माण एक सप्ताह में कम्पलीट करवाकर संचालन कराकर फोटोयुक्त आख्या उपलब्ध कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी अधिकारी, बिलग्राम को निर्देशित किया गया तब तक इन्तखाब आलम, ग्राम पंचायत अधिकारी का वेतन बाधित रखने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिये गये। एक सप्ताह में आर0आर0सी0सेन्टर संचालित न होने पर ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्ध एवं सहायक विकास अधिकारी पं0 के पर्यवेक्षकीय उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post