हरदोई। विकास खण्ड परिसर बिलग्राम का निरीक्षण करते हुए परिसर में अधूरे सामुदायिक शौचालय, अधूरे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तम्भ के बारे में स्थिति जाननी चाही गयी। परन्तु खण्ड विकास अधिकारी उक्त के संबंध में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाये। मुख्य विकास अधिकारी सायंकाल लिखित रूप से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। ब्लाक परिसर में भवनों के निष्प्रयोज्य होने के बाद भी उसका मलवा परिसर में पड़ा होने पर तत्काल हटवाने तथा ब्लाक परिसर में बने 08-10 जीर्ण-शीर्ण भवनों में सफाई कर्मचारी के रहने एवं सचिवों आदि के बैठने की स्थिति पर मुख्य विकास अधिकारी निष्प्रयोज्य भवनों में किसी भी कर्मचारी के रहने हेतु निर्देशित किया गया तथा उक्त भवनों को तत्काल निष्प्योज्य घोषित करवाने के निर्देश दिये गये। ब्लाक परिसर में रिक्त भूमि पर अपनी वाटिका बनवाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।

ब्लाक परिसर में पटलों का निरीक्षण करते हुए आलमारी खुलवाकर देखी गयीं तथा  अभिलेखों का रख-रखाव ठीक करने के निर्देश दिये गये। स्थापना पटल पर विभिन्न पंजिकाएं यथा वेतन वृद्धि रजिस्टर में सभी कर्मचारियों का विवरण अंकित नहीं था, रजिस्टर आफ फाइल में पत्रावलियाॅं का विवरण अंकित न कर अधिकारियों/कर्मचारियों की योगदान तिथि अंकित की गयी थी निरीक्षण गार्ड फाइल में कोई निरीक्षण नही लगाये गये हैं। गार्ड फाइल मे कोई शासनादेश नहीं चस्पा पाये गये। स्थापना पटल के कार्य पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिलेख पूर्ण होने तक सुरेन्द्र दीक्षित पटल सहायक का माह अगस्त,2023 वेतन बाधित करते कर दिया गया। 

इसी प्रकार ग्रान्ट रजिस्टर पार्ट-3 मई,2023 तक का ही बना हुआ था, जबकि निरीक्षण की सूचना पूर्व में लगभग 15 दिन पूर्व ही दे दी गयी था। ग्रान्ट रजिस्टर पूर्ण न करने हेतु उत्तरदायी लेखाकार सुशील कुमार का वेतन बाधित करते हुए कल शाम तक ग्रान्ट रजिस्टर पूर्ण कर अवलोकित कराने के निर्देश दिये गये। स्कूल एवं ब्लाक निरीक्षण के समय खण्ड अधिकारी,बिलग्राम संतोष कुमार, खण्ड विकास अधिकारी,बिलग्राम ए0एम0 काजमी, जिला समन्वयक, एम0डी0एम0 मंयक त्रिपाठी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जितेन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post