हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा प्राथमिक विद्यालय हैबतपुर विकास खण्ड बिलग्राम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया बच्चों से किताब पढ़वाकर उनका शैक्षिक स्तर एवं विद्यालय की साफ-सफाई तथा भोजन की गुणवत्ता की जाॅच की गयी।
कक्षा-03 की छात्रा सोनाली, साधना प्रथम एवं साधना द्वितीय से हिन्दी की किताब का पहला पाठ पढवाने पर तीनों बच्चों किताब नहीं पढ़ सके इसके साथ ही कक्षा-05 के बच्चे साधारण भिन्न का योग भी नही कर सके। बच्चों के शैक्षिक स्तर पर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी। प्राथमिक विद्यालय का दिव्यांग शौचालय अत्यंत ही गन्दा पाया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक प्रीतिमा मिश्रा के विरूद्ध आरोप पत्र जारी कर, कार्यवाही करने के निर्देष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये गये साथ ही शैक्षिक स्तर में सुधार न होने की स्थिति में पर्यवेक्षकीय दायित्व भी निर्धारित किए जाने के निर्देश दिये गये।
Post a Comment