हरदोई। विकास खंड अहिरोरी के अन्तर्गत विद्युत उपकेंद्र बघौली के कर्मचारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भीषण गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध18 घंटे बिजली आपूर्ति के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।उपकेन्द्र बघौली, उपखंड कछौना तथा वितरण खंड संडीला के अन्तर्गत आता है।

ग्राम पंचायत गोंडाराव के एक दर्जन गांवो सहित लाईन के अन्य गावों के ग्रामीण बिजली कटौती से परेशान हैं।विशेष रूप से रात में घंटे भर आंख मिचौली करने के बाद भीषण गर्मी में पूरी रात बिजली नहीं आती है।बरसात होने या तेज हवा चलने पर दो-दो दिन बिजली नहीं आती है।ग्रामवासियों सोमित कुमार,अशफाक,संतोष कुमार,अमित पाण्डेय,मुकेश कुमार आदि ने बताया कि जेई व लाइनमैन पूरी लापरवाही करते हैं कभी लाइन देखने नहीं आते तथा सूचना देने पर समाधान नहीं करते हैं इसके अलावा कभी-कभी फोन ही नहीं उठाते हैं।लोगों ने समस्या के समाधान की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post