अहिरोरी\हरदोई।  विकास खंड अहिरोरी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोंडाराव में सफाईकर्मी सफाई करने नहीं आता है जिसके परिणामस्वरूप गांवों में नालियों में गन्दगी भरी रहती है तथा बरसात होने पर गन्दा पानी सड़क पर बहने लगता है।ग्राम तिलकपुरवा में नालियों में बड़ी बड़ी घास खड़ी हुई है जो इस बात को प्रमाणित करती है कि वहां पर सफाई नहीं होती है।

नालियों में घास जमी होने के कारण गन्दा पानी भरा रहता तथा बारिश होने पर सड़क पर बहता है। नालियों में गन्दगी भरी  होने के फलस्वरूप मच्छरों की भरमार हो गई है, जिससे बीमारियां फैलने का भी खतरा है।ग्राम तिलकपुरवा निवासी ललित तिवारी ने बताया इसकी शिकायत की थी जिसमें सफाईकर्मी को बुलाकर फोटो खींच कर तथा उसके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कागजी निस्तारण कर दिया गया कि सफाई करवा दी गई जबकि हकीकत में सफाई नहीं हुई ये बात नालियों में खड़ी घास खुद बता रही है। ललित तिवारी ने मामले पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post