हरदोई। तिरंगे को मेज़ पर बिछा कर आज़ादी का जश्न मनाए जाने के मामले में शाहाबाद के पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू और चेयरमैन व पूर्व विधायक की पत्नी के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच एसआई विजय नारायण शुक्ला को सौंपी गई है।

शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला मौलागंज निवासी अनिल कुमार पाण्डेय पुत्र बुद्ध प्रकाश पाण्डेय ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 15 अगस्त को नगर पालिका परिषद शाहाबाद में पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू और चेयरमैन व पूर्व विधायक की पत्नी नसरीन बानों की मौजूदगी में तिरंगे को मेज़ पर बिछा कर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा था। राष्ट्रीय ध्वज के इस तरह से अपमान किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अनिल कुमार पाण्डेय की तहरीर में आगे कहा गया है कि 14 अगस्त को भी राष्ट्रीय ध्वज को कूड़ा ढोने वाली गाड़ी से लाने-लेजाते हुए उसका अपमान किया गया। पुलिस ने दी गई तहरीर पर पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू और उनकी पत्नी चेयरमैन नसरीन बानों के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण 1971 की धारा 2 के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post