बघौली\हरदोई। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल दोपहर को भैंस चराने गए गोपाली उम्र 12 वर्ष पुत्र रोशन निवासी कोड़वा माजरा विक्टोरियागंज चौसा अपने गांव से पूर्व व उत्तर की दिशा में भैंस को लेकर चराने के लिए गया था लेकिन शाम को भैंस घर आ गई लेकिन लड़का घर नहीं पहुंचा तो पिता रोशन ने काफी खोजबीन की उसके बाद लड़के का कही पता नहीं चला। पीड़ित पिता थाने में लिखित सूचना दी। लिखित सूचना के बाद परिजन खोजबीन जारी किए रहे।
लेकिन लड़के का पता नहीं चला सुबह फिर थाने में लिखित सूचना दी पीड़ित की सूचना पर क्षेत्राधिकार बघौली विकास जायसवाल थाना अध्यक्ष बघौली ज्ञानेश दुबे मैं स्टॉप मौके पर पहुंच कर गांव के आसपास बने तालाबों में जाल डालकर खोजबीन करने के बावजूद लड़का नहीं मिला था । लेकिन आज सुबह समय लगभग 9 बजे गांव के पूर्व जहां से गोपाली भैंस चराने गया था उसके पूर्व नाले में कांटों में मृत अवस्था में मिला परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Post a Comment